Noida News : साइबर अपराधियों ने निवेश पर मुनाफा कमाने का झांसा देकर सेक्टर 49 में रहने वाले कारोबारी के साथ 35 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित पर जब और रकम निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा, तब उसे ठगी की आशंका हुई। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है,उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। ठगी 26 मई 2025 से चार जून 2025 के बीच हुई है।

Cyber Crime Police Station Noida News : पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-49 निवासी प्रशांत चौबे ने बताया कि वह कारोबारी हैं। शहर में परिवार के साथ रहते हैं। प्रशांत को शेयर बाजार की अच्छी जानकारी और रूचि है। अज्ञात लोगों ने बीते माह कारोबारी को वाट्सऐप ग्रुप में जोड़ लिया। ग्रुप में पहले से ही कई सदस्य थे। इस बारे में कारोबारी ने जब ग्रुप के एडमिन से बात की तो उन्होंने शेयर बाजार के आइपीओ में निवेश करने पर शत प्रतिशत लाभ होने का झांसा दिया। इसके बाद कारोबारी ने कम रकम निवेश की, जिस पर उन्हें मुनाफा मिला। कारोबारी को मुनाफे समेत रकम निकालने की अनुमति भी दी गई। झांसे में आने के बाद प्रशांत ने पांच से अधिक बार में 35 लाख 25 हजार रुपये ठगों के द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। जब कारोबारी ने रकम निकालने का प्रयास किया तो उसपर और पैसे निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा। ऐसा नहीं करने पर ठगों ने कारोबारी को ग्रुप से बाहर कर दिया। इस दौरान ठगों ने एक ऐप भी कारोबारी को डाउनलोड कराया था। जिस पर रकम बढ़ती हुई दिखी थी। जब ठग कारोबारी पर लगातार निवेश का दबाव बनाते रहे तब उसे ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम पोर्टल पर की। डीसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। करीब साढ़े तीन लाख रुपये की रकम को फ्रीज करा दिया गया है। बाकी की रकम को भी फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों में खुले बैंक खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है।