Noida News : निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते समय मजदूर को लगा करंट, मौत
Noida News : थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में निर्माणाधीन एक बिल्डिंग में काम करते समय एक मजदूर को बिजली का करंट लग गया। इस घटना में वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि संतोष कुमार पुत्र मलखान सिंह मूल निवासी जनपद औरैया उम्र 26 वर्ष शुक्रवार को बरौला गांव में निर्माणाधीन एक मकान में काम कर रहे थे। तीसरी मंजिल पर काम करते समय उन्हें बिजली का करंट लग गया, जिसकी वजह से वह ऊपर से नीचे गिर गए। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरो ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है
।