Noida News: होंडा मोटरसाइकिल शोरूम के संचालक की कार का शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी

Jun 15, 2024 - 10:39
Noida News: होंडा मोटरसाइकिल शोरूम के संचालक की कार का शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव के पास से होंडा मोटरसाइकिल शोरूम के संचालक की कार का शीशा तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने उसमें रखा लैपटॉप और अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि जतिन गुलाटी पुत्र देवेंद्र गुलाटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बरौला गांव में उनकी प्रकाश होंडा के नाम से मोटरसाइकिल का शोरूम है। 14 जून को दोपहर के समय वह शोरूम में हवन करवा रहे थे। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उनकी कार का शीशा तोड़कर उसमें रखा लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।