Noida News : आत्महत्या व संदिग्ध परिस्थितियों में 5 लोगों की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि नवादा गांव में रहने वाले बीकू पासवान उम्र 50 वर्ष मूल निवासी बिहार कुछ दिनों से मानसिक रोग से ग्रसित थे। उनके परिवार के लोगों ने उन्हें दवाई खिलाया तथा वे लोग काम पर चले गए। बीकू पासवान घर पर अकेले थे। दोपहर के समय उन्होंने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर के तीसरी मंजिल पर पहुंचकर वहां से छलांग लगा दिया। अत्यंत गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर देर रात को उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आज सुबह को जिला अस्पताल द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि थाने की पुलिस को सूचना मिली कि विद्या अस्पताल के पीछे नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। आसपास के लोगों और सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के सेक्टर-143 में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले 63 वर्षीय व्यक्ति अपनी सोसाइटी के फ्लैट से नीचे गिर गए। पुलिस को आशंका है कि उसने आत्महत्या किया है। थाना सेक्टर-142 के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि राजकुमार त्रेहान पुत्र प्राणनाथ त्रेहान उम्र 63 वर्ष सेक्टर-143 स्थित आकृति शक्ति निकेतन नामक सोसायटी के 17वें फ्लोर पर रहते थे। वह संदिग्ध परिस्थितियों में अपने फ्लैट से नीचे गिर गए। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से तनाव में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।