Noida News : सर्दी के मौसम में चोरों ने चुराई कार व मोटरसाइकिल समेत 10 वाहन
थाना फेस-2 में अनुज कुमार पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम याकूबपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपना ऑटो रिक्शा ग्राम याकूबपुर के गली नंबर-39 में रात को खड़ा किया था। जब वह सुबह सोकर उठा तो उसका ऑटो रिक्शा चोरी गायब मिला।
थाना सूरजपुर में कुलदीप कुमार पुत्र जसवंत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका ऑफिस उद्योग विहार दो में है। पीड़ित के अनुसार उनका वाहन छोटा हाथी उनके ऑफिस के बाहर खड़ा था। वहां से अज्ञात चोरों ने उसे चोरी कर लिया।
थाना सेक्टर-63 में अरुण शर्मा पुत्र बृजेश कुमार निवासी ग्राम सर्फाबाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपनी मोटरसाइकिल सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी के बाहर खड़ी की थी। वह अपनी बाइक खड़ी करके कंपनी में काम करने चला गया। जब वह वापस आया तो उसने देखा कि अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। इसी थाने में निखिल कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी चोटपुर कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसने अपनी मोटरसाइकिल अपने घर के बाहर खड़ी की थी। जब वह सुबह के समय सोकर उठा तो उसकी बाइक गायब मिली।
थाना बिसरख में मोहम्मद तंजीम पुत्र मोहम्मद अली निवासी हल्द्वानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बेटा पंचशील सोसायटी सेक्टर-16बी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेडिकल स्टोर पर काम करता है। पीड़ित के अनुसार उसने अपनी मोटरसाइकिल सोसायटी में खड़ी की थी। चोरों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। एक अन्य मामले में शुभम पुत्र शंभू निवासी रोजा जलालपुर कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनकी कार चोरी कर ली है।
थाना सेक्टर-24 में रामबचन राव पुत्र लाल धारी सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर- 22 स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर से उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है।थाना सेक्टर-113 में अभिषेक पुत्र मनोज कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोरखा गांव के पुस्ता के पास से अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना नॉलेज पार्क में रजनीश पांडे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक्सपो मार्ट के पास से अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।