Noida News : आधा दर्जन लोगों ने युवक के साथ की मारपीट, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
Noida News : थाना फेस -3 में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आधा दर्जन लोगों ने उसके भाई के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना फेस- 3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि रानी कुमारी नामक युवती ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके भाई राहुल के साथ अमित, अमित का साला, ओला चालक मोंटू और पांच अन्य लोगों ने मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं पीड़िता का कहना है कि उसके भाई के साथ 19 अप्रैल को मारपीट हुई। उसके भाई के ऊपर आरोपियों ने जानलेवा हमला किया। उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने उसकी मदद नहीं की। युवती के अनुसार वह थाने और चौकी की चक्कर लगाती रही, लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। पीड़िता के अनुसार उसने जब पुलिस उपायुक्त श्रीमती सुनीति से मुलाकात की तथा अपनी शिकायत दर्ज करने की मांग की तो उनके आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़िता ने स्थानीय पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।