Noida News : धोखाधड़ी कर 25 करोड रुपए के शेयर हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज

Apr 30, 2024 - 10:34
Noida News : धोखाधड़ी कर 25 करोड रुपए के शेयर हड़पने का आरोप, मुकदमा दर्ज
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 20 में एक व्यक्ति ने अपने भाई और भाभी सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने धोखाधड़ी करके उनकी साझेदारी की कंपनी का करीब 25 करोड रुपए मूल्य के शेयर को अपने हक में स्थानांतरित करवा लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि ललित कुमार श्रीवास्तव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपने भाई जेके श्रीवास्तव के साथ मिलकर एक कंपनी खोली थी। पीड़ित के अनुसार इस कंपनी में वह तथा उनकी पत्नी 61.5 प्रतिशत से अधिक के शेयर धारक है। पीड़ित का आरोप है कि महेंद्र कुमार दुबली, जेके श्रीवास्तव, श्रीमती सीमा श्रीवास्तव तथा पंकज श्रीवास्तव ने धोखाधड़ी करके उनकी और उनकी पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उनके हिस्से के करीब 25 करोड रुपए के शेयर को अपने पक्ष में करवा लिया। पीड़ित का यह भी आरोप है कि उसके बड़े भाई और अन्य आरोपियों ने उनको और उनकी पत्नी को कंपनी की देखरेख से जानबूझकर अलग कर दिया, तथा उन्हें तथा उनकी पत्नी को किसी भी बोर्ड आफ डायरेक्टर या शेरहोल्डर्स की मीटिंग में नहीं बुलाते थे। उनका यह भी आरोप है कि उन्होंने कंपनी के बैंक खातों, रिकार्ड व दैनिक कार्यों पर भी अपना नियंत्रण बनाया हुआ था। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने कंपनी से पैसे निकाल कर कुछ अकूत संपत्ति भी खरीदी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।