Noida News: एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर की ठगी में गैंगस्टर एक्ट में वांछित व 10-10 हजारी दो बदमाश गिरफ्तार

Noida News : सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसाकर उन्हें एयरलाइंस में नौकरी दिलवाने तथा लोन दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंगस्टर एक्ट में वांछित एवं 10-10 हजार रुपए के इनामी दो बदमाशों को थाना सेक्टर-63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में राहुल कुमार ने थाना सेक्टर-63 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि योगश शर्मा पुत्र हरेन्द्र शर्मा तथा चन्दन कुमार पुत्र चन्द्रेश्वर आदि एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे लाखों रुपए की ठगी की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ दिन पहले इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके अलावा दोनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम भी धोषित किया गया था।
उन्होंने बताया कि थाना पुलिस द्वारा लोकल इंटेलीजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर आज कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे योगश शर्मा तथा चन्दन कुमार को थाना क्षेत्र के साक्षी पब्लिक स्कूल के पास आश्रम रोड़ चोटपुर कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के गिरोहबंद अभियुक्त है। जो नौकरी सर्च करने वाले लोगों का ऑनलाइन डाटा चोरी कर उनको कॉल करके एयरलाइन में नौकरी दिलाने एवं मुद्रा लोन योजना के नाम पर लोन दिलाने के माध्यम से लाखों रूपये की धोखाधड़ी करते थे
।