Noida News : पश्चिम बंगाल से आए पिता- पुत्र को होटल में नहीं दिया कमरा, सोशल मीडिया पर वायरल

Noida News : बांग्लादेश से भारत में तल्ख रिश्ते का असर अब पश्चिम बंगाल के लोगों को भी पड़ रहा है। पश्चिम बंगाल से अपने बेटे के साथ नोएडा में आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने आए एक व्यक्ति को नोएडा के एक होटल में कमरा नहीं मिला। होटल वालों ने पश्चिम बंगाल का होने का वास्ता देकर उन्हें कमरा नहीं दिया। यह बात सोशल मीडिया पर जोर- शोर से चल रही है। लोगों ने इसको लेकर विभिन्न प्रकार के कमेंट किया है। पीड़ित के अनुसार होटल वालों ने उनसे कहा कि पुलिस ने 15 अगस्त की वजह से उन्हें बांग्लादेश और कश्मीर से आए लोगों को कमरा देने से मना किया है।
पश्चिम बंगाल निवासी पिता-पुत्र को नोएडा के होटल में कमरा न देने का मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कोलकाता निवासी पिता और उनके 14 वर्षीय बेटे को सेक्टर-44 स्थित होटल में सिर्फ इसलिए ठहरने से मना कर दिया गया क्योंकि वे पश्चिम बंगाल के हैं।
किशोर नोएडा में आयोजित स्केटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने आया है। पिता का आरोप है कि सेक्टर-44 स्थित होटल के रिसेप्शनिस्ट ने उनकी बुकिंग यह कहकर रद्द की कि पुलिस ने उन्हें निर्देश दिया है कि 15 अगस्त तक सुरक्षा कारणों के चलते बांग्लादेश, और जम्मू-कश्मीर के किसी भी व्यक्ति को होटल में कमरा ना दिया जाए। पिता-पुत्र को दूसरा होटल लेना पड़ा। पीड़ित का दावा है कि एक अधिकारी ने मामले को लेकर खेद प्रकट किया और कहा कि संबंधित होटल मीरा इटरनिटी को मंगलवार को ही बुकिंग प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया।
इस बाबत पूछने पर नोएडा के डीसीपी यमुना प्रसाद नहीं बताया कि होटलों को बंगाल या किसी अन्य राज्य के लोगों को प्रवेश देने से मना करने का कोई निर्देश नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।