Noida News : एलिवेटेड रोड बनकर तैयार ,सितंबर माह में मुख्यमंत्री कर सकते हैं लोकार्पण

Noida News : नोएडा वासियो को जाम से जल्द राहत मिलने की संभावना है। अगाहपुर गांव से डीएससी रोड पर बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड (Elevated Road) बनकर तैयार है। इस बड़ी परियोजनाओं का अगले महीने की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री से लोकार्पण कराने की तैयारी है। इसके लिए शासन स्तर पर संपर्क किया जा रहा है।
Noida Authority News : नोएडा प्राधिकरण की करीब 1700 करोड़ रुपये की परियोजनाएं लोकार्पण और शिलान्यास के लिए तैयार हैं। इनके अलावा 12 हजार करोड़ की मेट्रो परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। डीएससी रोड पर भंगेल एलिवेटेड रोड का काम अंतिम चरण में है। यह 608 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। इसके बनने से नोएडा से सूरजपुर की ओर आने-जाने वालों का सफर आसान हो जाएगा। एलिवेटेड रोड के शुरू होने से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर वाहनों के दबाव में कमी आएगी।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार सेक्टर-18, 38ए जीआईपी मॉल के सामने और 98 में स्काईमार्क के सामने क्योस्क बनाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। सेक्टर-37 और 110 में बाजार का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। वर्ष 2027 के अंत तक चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम भी पूरा करने का दावा अफसर कर रहे हैं। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर दो नए अंडरपास बनाए जाने हैं। इनके लिए निर्माण एजेंसी का चयन कर लिया गया है। इन दोनों अंडरपास के काम का शिलान्यास किया जाना है। यह अंडरपास करीब 160 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो लाइन को भी जल्द केंद्र से मंजूरी मिलने की उम्मीद है।