Noida News : गौतमबुद्ध नगर ट्रायथलॉन एसोसिएशन ने मल्टी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का किया आयोजन

Oct 13, 2024 - 18:31
Noida News : गौतमबुद्ध नगर ट्रायथलॉन एसोसिएशन  ने मल्टी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का किया आयोजन

Noida News : खेल-कूद को बढ़ावा देने के मकसद से गौतमबुद्ध नगर ट्रायथलॉन एसोसिएशन की स्थापना के साथ ही एसोसिएशन के द्वारा जिले में प्रथम बार ट्रायथलॉन मल्टी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया
एसोसिएशन के मीडिया कॉर्डिनेटर दीपक विग ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर ट्रायथलॉन एसोसिएशन खेल संबंधी कार्यक्रमों के आयोजन और प्रबंधन के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य ट्रायथलीटों को वह सभी संसाधन प्रदान करना है, जिसके लिए उन्हें खेल में    उत्कृष्टता प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। इसके साथ ही, हम एथलीटों की सुरक्षा, खेल भावना, और एक स्वस्थ एवं सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने की तरफ ध्यान केंद्रित करेंगे। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ने जिला गौतमबुद्ध नगर ट्रायथलॉन मल्टीस्पोर्ट चैंपियनशिप 2024 का आयोजन ग्रेटर नोएडा स्थित वाईएमसीए स्विमिंग पूल पर आयोजित  किया।

आयोजन से पूर्व एथलीटों के साथ साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला क्रीडा अधिकारी अनिता नागर और भागवत रहें। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अनिता नागर, अध्यक्ष रवींद्र रावत, चीफ सेक्रेटेरी जगप्रवेश, आशुतोष सिंह, गुरुराज कुलकर्णी व सुचेता सिंह ने की। उन्होंने बताया कि मल्टी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप विभिन्न आयु वर्ग के 19 लड़के व लड़कियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विजेता एथलीटों को संस्था की तरफ से मेडल व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि विजेता अब जिले का प्रतिनिधित्व प्रदेश में लखनऊ में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में करेंगे।