Noida News : ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के थाना ईकोटेक -3 पुलिस ने 2 शतिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश एटीएम बूथों पर पैसा निकालने वाले लोगों का कार्ड धोखधड़ी से बदलकर व चोरी कर लोगों के खाते से रकम निकाल लेते थे। इन अभियुक्तों के खिलाफ एनसीआर के विभिन्न थानों में 9 मुकदमें दर्ज है।
डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी बताया कि थाना ईकोटेक -3 पुलिस ने आज एटीएम कार्ड बदलकर जनता के साथ धोखाधडी कर उनके खाते से रुपये निकालने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार उनके कब्जे से अलग-अलग बैंको के 107 एटीएम कार्ड व 7300/- रूपये नकद व 1 तमंचा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस तथा एक अवैध चाकू बरामद किया है। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस द्वारा आज लोकल इंटेलीजेंस के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम कुलेसरा मार्केट में स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम के पास से अभियुक्तगण शहजाद पुत्र मलूक तथा मौ. बिलाल पुत्र मौ. मुन्नव्वर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्त गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि शहजाद के खिलाफ गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के थानों में 6 तथा विलाल के खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों के अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी की जा रही है।