Noida News : मेट्रो स्टेशन पर अश्लील हरकत कर रहा शख्स पकड़ा
Noida News : थाना सेक्टर-58 के सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति 25 अगस्त को मेट्रो स्टेशन पर खड़ा होकर अश्लील हरकत कर रहा था। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन के स्टेशन मैनेजर राशिद अली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 25 अगस्त को करन चैहान पुत्र नरेंद्र सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी जनपद हापुड़ सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन में अश्लील कार्य करते हुए देखा गया। इसके बाद स्टेशन पर मौजूद सीआईएसएफ के स्टाफ द्वारा उसको पकड़ लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।