Noida News : नोएडा के नामी स्कूल में छात्रा के साथ हुए डिजिटल रेप के मामले में क्लास टीचर व स्कूल प्रशासक को मिली जमानत

Oct 19, 2024 - 12:43
Noida  News  : नोएडा के नामी स्कूल में छात्रा के साथ हुए डिजिटल रेप के मामले में क्लास टीचर व स्कूल प्रशासक को मिली जमानत

   Noida News : थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-27 स्थित कैंब्रिज स्कूल में पढ़ने वाली 4 साल की एक छात्रा के साथ डिजिटल रेप के मामले में घटना को छुपाने के आरोप में गिरफ्तार क्लास टीचर और स्कूल प्रशासक को जनपद गौतमबुद्ध के न्यायालय ने जमानत दे दी है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था। इस मामले में मुख्य आरोपी अभी जेल में है।

 मालूम हो कि सेक्टर-27 स्थित एक प्राइवेट स्कूल में प्री नर्सरी स्कूल में पढ़ने वाली 4 साल की मासूम के साथ स्कूल के हाउसकीपिंग स्टाफ ने डिजिटल रेप किया था। इसके बाद बच्ची को क्लास टीचर ने डरा-धमकाकर घर पर बताने से मना करके वापस भेजा। जब बच्ची गुमसुम रहने लगी तो उसके परिजनों ने उससे बात की। बच्ची ने 9 अक्टूबर को अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया।

10 अक्टूबर को परिजनों ने थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज करवाया। इस मामले में मुख्य आरोपी हाउसकीपिंग स्टाफ नित्यानंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। बाद में जांच के दौरान क्लास टीचर मधु  और स्कूल के कार्यालय प्रशासक दया महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

 पुलिस ने कहा कि दोनों ने घटना को छुपाने में भूमिका निभाई थी। वहीं कोर्ट द्वारा क्लास टीचर व स्कूल प्रशासक को जमानत देने से पीड़ित परिवार सहित अन्य अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है।