Noida News : घरों से मोबाइल फोन और कीमती सामान चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

Oct 19, 2024 - 12:41
Noida News : घरों से मोबाइल फोन और कीमती सामान चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
Google image

Noida News : थाना सेक्टर 39 पुलिस में बीती रात को एक सूचना के आधार पर दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए तीन मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल तथा दो चाकू बरामद किया है।

 थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने अर्जुन और नीतीश नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी किए हुए तीन मोबाइल, दो चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी लोगों के घरों से मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

अवैध पटाखे के साथ एक गिरफ्तार

 थाना सेक्टर 39 पुलिस ने सलारपुर कॉलोनी में अवैध रूप से पटाखा बेचने के लिए भंडारण करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से दो बोरी पटाखा बरामद किया है।

 थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर आज थाना पुलिस ने सलारपुर गांव की एक जगह पर छापेमारी की। वहां से पुलिस ने दो बोरी पटाखा बरामद किया। पुलिस ने मौके से मनोज पुत्र उदयभान को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह अवैध रूप से दीपावली के अवसर पर पटाखा बेचने की फिराक में था। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने सलारपुर के पास से इमरान अंसारी को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध चाकू बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह चोरी करने की नीयत से घूम रहा था।

पुरुष नर्स गिरफ्तार

थाना सेक्टर 39 पुलिस ने सेक्टर 39 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नगदी चोरी करने वाले पुरुष नर्स को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 3 दिन पूर्व एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है थी कि वह सेक्टर 39 में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनके पिता काफी दिनों से बीमार थे। उन्होंने अपने पिता की देखभाल के लिए एक पुरुष नर्स रखा था, जिसका नाम अरुण कुमार है। पीड़ित के अनुसार अरुण ने उनके पिता की आलमारी में रखी हुई लाखों रुपए कीमत के जेवरात और करीब 76 हजार रुपए नगद चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से पीड़ित के घर से चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरात और 50 हजार रुपए नगद तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।