Up police : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात बदमाश को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया

Up News : उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की नोएडा यूनिट ने मंगलवार की देर रात को जनपद मेरठ के थाना मुंडाली क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शातिर बदमाश की मौत हो गई है। इसकी गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। यह वर्ष 2023 में थाना टीला मोड़ में हुई एक सनसनीखेज हत्याकांड में वांछित चल रहा था। यह हरियाणा के झज्जर में हुए दोहरे हत्याकांड में दोषी था। इसको आजीवन कारावास हुआ था। पैरोल के दौरान यह फरार हो गया था तथा सुपारी लेकर हत्या करता था।
Up News :
अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया कि 26 फरवरी की देर रात को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट की टीम ने जनपद मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में हुई एक मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपए के इनामी बदमाश जीतू पुत्र जितेंद्र निवासी आंसौदा सिवान थाना आंसौदा जिला झज्जर हरियाणा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि एसटीएफ द्वारा चलाई गई गोली उसके सीने में लगी है। गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसको सुबह के समय मृत घोषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश ने वर्ष 2023 में जनपद गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज हत्याकांड को सुपारी लेकर अंजाम दिया था। इसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि जितेंद्र ने अपने साथियों के संग मिलकर वर्ष 2016 में हरियाणा के झज्जर में दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस मामले मे उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी। इसी मुकदमे में 2023 में वह पैरोल पर बाहर आया तथा पैरोल जंप करके फरार हो गया। उसके बाद सुपारी लेकर हत्या करने लगा। उन्होंने बताया कि जेल में रहने के दौरान इसकी मुलाकात लारेंस बिश्नोई गैंग से हुई तथा यह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करने लगा। अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इसके खिलाफ हत्या, लूट, चोरी सहित विभिन्न धाराओं में पूर्व में आठ मुकदमे दर्ज हैं।