Noida News : विभिन्न सड़क हादसों में चार की मौत

Noida News : विभिन्न जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के साधोपुर झाल के पास बीती रात को हुए सड़क हादसे में अखिलेश उम्र 37 वर्ष की मौत हो गई है। वह बाजार से अपनी ठेली लेकर रास्ते में जा रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के मोहन स्वरूप हॉस्पिटल के पास बीती रात को हुए एक सड़क हादसे में राहुल उम्र 25 वर्ष की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि राहुल बुधवार की रात को अपना ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई।