Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले 5 लोगों ने की आत्महत्या
Noida News: जनपद गौतम बुध नगर के विभिन्न जगहों पर रहने वाले पांच लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है।
Noida News :
थाना भेज दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि ककराला गांव में रहने वाले शिवम गुप्ता पुत्र संजीव गुप्ता का उनकी पत्नी समाइला से किसी बात को लेकर रविवार की रात को विवाद हो गया था। उन्होंने अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए सेक्टर 110 स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि छीजारसी कॉलोनी में रहने वाले शशांक उर्फ मनीष पुत्र अजय श्रीवास्तव उम्र 22 वर्ष ने अपने घर पर बीती रात को पंखे से फंदा लगा लिया। उसकी पत्नी शोभा के अनुसार उसे उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी मृत् घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक और उसकी पत्नी के बीच शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छलेरा गांव के गली नंबर- 3 में रहने वाले विक्रम पुत्र छतर सिंह उम्र 45 वर्ष ने रविवार की रात 11 बजे के करीब अपने घर पर पंखे से फंदा लगा लिया। उनके परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लग रही है।
थाना बादलपुर क्षेत्र के ग्राम धूम मानिकपुर में रहने वाले रवि पुत्र घनश्याम उम्र 32 वर्ष ने आज सुबह को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी 2 दिन पूर्व मायके चली गई थी। इस बात से वह अवसाद में था। वहीं जनपद अलीगढ के टप्पल के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार पुत्र रामकुमार सैनी उम्र 28 वर्ष ने बीती रात को मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए उसे जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।