Dadri News : सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक सुजीत उपाध्याय ने बताया कि लक्ष्मण शुक्ला पुत्र स्वर्गीय रामेश्वर शुक्ला निवासी पनिहारी मध्य प्रदेश हाल निवासी कस्बा दादरी मंगलवार को बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जैसे वह दादरी टी- पॉइंट के पास पहुंचे एक ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में लक्ष्मण शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि थाना दादरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि ट्रक सर्वेश पुत्र विष्णु दयाल निवासी जनपद इटावा चला रहे थे। ये लोग अपना ट्रक लेकर बुलंदशहर के सिकंदराबाद जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।