Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र के चिटैहरा बाईपास के पास आज सुबह को घने कोहरे के चलते आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। इस घटना में दो महिलाओं को मामूली चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनो को हटवाया तथा घायल महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
Dadri News :
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि आज सुबह को घने कोहरे के चलते दृश्यता काफी कम थी। चिटैहरा गांव के बाइपास के समीप आगे चल रहे एक कैंटर और मैक्स गाड़ी टक्करहो गई। इसी बीच पीछे से आ रहे आधा दर्जन वाहन सीरीज में टकराते चले गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में मैक्स गाड़ी में सवार दो महिलाओं को मामूली चोट आई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को वहां से हटवाया तथा यातायात को सुचारू रूप से चालू करवाया।