Dadri News : थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गांव भोगपुर के महिला प्रधान के पति ने उसके खेत से मिट्टी चोरी कर ली है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Dadri News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया की बीती रात को हरेंद्र पुत्र ब्रह्म सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम भोगपुर के महिला प्रधान के पति अशोक भाटी ने 6 जुलाई वर्ष 2024 को उसके खेत से मिट्टी चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि पीड़ित हरेंद्र के अनुसार वह ग्राम कैमराला दादरी का रहने वाला है। भोगपुर गांव में उसकी जमीन है। पीड़ित के अनुसार अशोक भाटी ने उसके खेत से मिट्टी चोरी करके चकरोड पर डलवा दी। उसके खेत में जबरदस्ती नाला खुलवा दिया। जब उसके भाई ने इस बात का विरोध किया तो अशोक भाटी उसके भाई के पीछे मारने के लिए दौड़ा। पीड़ित के अनुसार उसके करीब 7 बीघा जमीन की मिट्टी खोदकर चोरी की गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।