Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रहने वाली एक 23 वर्षीय युवती की छठवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि तानिया शर्मा पुत्री हरीश भारद्वाज उम्र 23 वर्ष सेक्टर 73 में रहती थी बृहस्पतिवार की रात को वह छठवीं मंजिल से नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में युवतक की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवती ने आत्महत्या किया है या उसकी हादसावश ऊंचाई से गिरने से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।