Noida News : थाना सेक्टर 39 में एक महिला ने अपने पति समेत ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला का आरोप है कि ये लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। उसके पति ने बिना उसे तलाक दिए किसी और महिला से शादी कर ली है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि श्रीमती गार्गी अग्रवाल पत्नी विपिन कुमार बिंदल निवासी लोटस बुलेवर्ड सोसायटी सेक्टर 100 ने बीती रात को अपने पति विपिन कुमार बिंदल, ससुर , देवर विनोद ,सास, भांजा तरुण, पारुल रावल और सिद्धार्थ आदि के खिलाफ धारा 498 ,330, 504 ,494 ,506 तथा 66 'सी के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि उसके पति और ससुराल के लोग उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। उसके साथ मारपीट करते हैं। महिला के अनुसार सेक्टर 62 में उसकी तथा उसके पति की सॉफ्टवेयर की कंपनी है। उसके अनुसार उसके पति ने पारुल रावल नामक एक महिला को अपने प्रेम जाल में फंसा रखा है। उसके साथ उसका अवैध संबंध है। दोनों की आपत्तिजनक फोटो भी महिला के पास आई है। पीड़िता का आरोप है कि पारुल के कहने पर उसका पति मादक पदार्थ पीकर उसके साथ मारपीट करता है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसके पति ने पारुल से बिना उसकी सहमति और उसको तलाक दिए दूसरी शादी आर्य समाज मंदिर गाजियाबाद में कर ली है। इसका सर्टिफिकेट भी उसने बनवाया है। पीड़िता के अनुसार उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे तथा उसके परिजनों को धमकी दे रहे हैं।