Noida News : थाना फेस- तीन क्षेत्र के मामूरा गांव में परचून की दुकान पर सामान खरीदने गई 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुकानदार ने छेड़छाड़ की। फेस-तीन थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करते हुए 55 वर्षीय आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।
Noida News :
थाना फेस-3 के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मूलरूप से आगरा का रहने वाला एक परिवार गांव मामूरा में रहता है। परिवार की 15 वर्षीय किशोरी पास में ही स्थित एक परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी। इसी दौरान 55 वर्षीय दुकानदार कमलेश दूबे ने छेड़छाड़ की। किशोरी ने विरोध किया तो वहां लोग एकत्र हो गए। सूचना पर परिवार के लोग भी वहां आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर कहासुनी भी हुई। उन्होंने बताया कि कल शाम को पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा और लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना है कि कुछ लोग दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास करते रहे, लेकिन पीड़िता कार्रवाई की मांग पर टिकी रही। पीड़िता का कहना था कि यदि वह कार्रवाई कराने से पीछे हटती है तो भविष्य में किसी और के साथ बड़ी घटना हो सकती है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आरोपी ने किशोरी को दुकान में खींचने का भी प्रयास किया था।