Noida News : हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में प्लाट बेचने के नाम पर आम लोगों से ठगी करने वाले भू-मिया सहित आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
थाना ईकोटेक तीन के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि श्यामा चरण मिश्रा, उसकी पत्नी सरिता मिश्रा, अरविंद, मुकेश मिश्रा, संदीप शर्मा, विजय यादव, दलवीर और उस्मान आदि हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से प्लाटिंग करते हैं। ये लोग सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं। इनके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
दहेज की मांग पूरी नही होने पर विवाहिता को खिलाया जहर,मुकदमा दर्ज
दहेज की मांग पूरी ना होने पर एक विवाहिता को जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाते हुए उसके मायके वालों ने अपर पुलिस उपायुक्त से शिकायत की है।
जारचा के खंडेरा गांव निवासी जतनवीर ने बताया कि उनकी बेटी कोमल की शादी 23 दिसंबर वर्ष 2023 को सोनपुर गांव के रहने वाले विपिन के साथ हुई थी। उन्होंने अपने हैसियत से ज्यादा शादी के समय खर्च किया, लेकिन शादी के समय से ही आरोपी उनके बेटी का उत्पीड़न कर रहे हैं। वह 6 महीने की गर्भवती है। जब उसके पेट में दर्द हुआ तो ससुराल वालों ने दवा की जगह उसे विषाक्त पदार्थ पिला दिया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त प्रदेश कठेरिया ने बताया कि घटना की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।