Noida News : चाइनीज ऐप से डाटा चुराकर लोगों को लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले पांच हजार रुपए के इनामी को थाना सेक्टर 63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों को लोन दिलाने के बहाने रुपये ठगता था। इसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी दो साल से फरार चल रहा था। कुछ दिन पहले पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
Noida News :
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि लोकल इंटेलिजेंस की सूचना पर सिद्धार्थ ओझा को सेक्टर 62 के पास गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि थाना पुलिस ने वर्ष 2020 में एक गिरोह का पर्दाफाश किया था। जिसमें थक गए के लोग लोन दिलाने के लिए आम नागरिकों को फोन करते थे। पीड़ित को लोन दिलवाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते थे तथा विभिन्न तरह के चार्ज के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूल लेते थे। जैसे पीड़ित उनके खाते में रुपये डालते थे आरोपी उनसे संपर्क तोड़ लेते थे। आरोपी एक चाइनीज एप से डाटा जुटाकर धोखाधड़ी करते थे। आरोपी के ऊपर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई थी। तब से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।