Greater Noida News : सेमीकंडक्टर पार्क मे उद्योग लगाने के लिए पांच कंपनियों ने जताई इच्छा

Aug 9, 2024 - 08:56
Greater Noida News : सेमीकंडक्टर पार्क मे उद्योग लगाने के लिए पांच कंपनियों ने जताई इच्छा
Dr Arun Veer Singh CEO of Yamuna Development Authority
Greater Noida News :  यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास क्षेत्र में स्थापित किया जा रहे देश के दूसरे और प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर पार्क में निवेश करने के लिए पांच कंपनियों ने कदम बढ़ाए हैं। नोएडा एयरपोर्ट के पास सेक्टर-10 में 300 एकड़ और सेक्टर-28 में 125 एकड़ में सेमीकंडक्टर बनाने के लिए इन कंपनियों ने प्रस्ताव दिया है। इसमें दो का आवेदन स्वीकृत करते हुए प्राधिकरण ने अनुमति के लिए शासन को भेज दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जमीन के आवंटन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
Greater Noida News : 
वाहन, कंप्यूटर, लैपटॉप, सेलफोन समेत सबसे अहम पार्ट के उत्पादन में प्रदेश का पहला केंद्र यमुना प्राधिकरण क्षेत्र  बनेगा। इन इकाइयों में बैटरी व अडॉप्टर में लगने वाली चिप प्रमुख रूप से बनाई जाएंगी। यहां चिप के उत्पादन से ऑटो मोबाइल सेक्टर में बड़े स्तर के बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी को सेमीकंडक्टर के लिए न्यूनतम 40 से 80 हजार करोड़ रुपए तक निवेश करना होगा। इन इकाइयों से सेमीकंडक्टर के मामले में भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। फिलहाल, सेमीकंडक्टर के मामले में भारत अभी विदेशों पर निर्भर है।
देश की पहली सेमीकंडक्टर उत्पादन की इकाई गुजरात के अहमदाबाद के धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र में है। यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में निवेश करने पर प्रदेश सरकार शत प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के तहत कंपनी को 75 प्रतिशत लैंड सब्सिडी, 100 करोड़ कैपिटल सब्सिडी, रिसर्च एंड डवलपमेंट के लिए दो करोड़, 10 वर्ष के लिए पीएफ सहित अन्य लाभ मिलेगा। भारत सरकार से लाभ पाने के लिए भी कंपनी को छूट मिलेगी। इसके साथ ही ग्रेनो के एक्सपो मार्ट में 11 से 13 सितंबर तक आयोजित होने वाले सेमीकॉन एक्सपो में देश विदेश की सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनियों से यीडा सीधा संपर्क करेगा। प्राधिकरण कंपनियों को भी निवेश के लिए आमंत्रित करेगा।
सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने के लिए सेक्टर-10 में वामा सुंदरी इंवेस्टमेंट (एचसीएल) ने भी 100 एकड़, एडिटेक सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड ने 100 एकड़, भारत सेमी सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ने 50 एकड़, कीन्स सेमीकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने भी 50 एकड़ भूमि की जरूरत बताई है। इसके अलावा सेक्टर-28 में ताइवान की टार्क कंपनी ने 125 एकड़ भूमि की मांग की है। प्राधिकरण ने टार्क और एचसीएल को अनुमति देते हुए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।
 यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बताया कि 2 सेक्टरों में 450 एकड़ में सेमीकंडक्टर यूनिट स्थापित होगी। सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने के लिए पांच कंपनियों ने आवेदन किया है। इनमें दो कंपनियों के प्रस्ताव शासन को भेजकर भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।