Noida News : गौतमबुद्ध नगर में तेजी से बढ़ रहे हेपेटाइटिस बी व सी के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए अब जिला अस्पताल के अलावा सीएचसी पर भी जांच की जाएगी। इसके लिए जहां भी ट्रू-नैट और सीबी-नैट मशीनें मौजूद हैं। वहां जांच शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा अगर कोई प्रसूता जांच में हेपेटाइटिस से संक्रमित मिलती है तो ऐसे में उसके नवजात को 24 घंटे के अंदर एचबीआईजी वैक्सीन देनी होगी।
Noida News :
सीएमओ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने जिला अस्पताल, सीएचसी-पीएचसी के लिए आदेश जारी कर दिया है। उनका कहना है कि कमोबेश सभी सीएचसी पर ट्रू-नैट और सीबी-नैट मशीनें मौजूद हैं। ऐसे में यहां हेपेटाइटिस संक्रमण की जांच होनी चाहिए। जिला अस्पताल या सीएचसी स्तर पर अगर वायरल लोड टेस्टिंग भी संभव है तो इसकी भी संभावना देख ली जाए। अभी केवल चाइल्ड पीजीआई में ही वायरल लोड टेस्टिंग की जा रही है। इसकी संख्या बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को जांच के दायरे में लाने के लिए यह कवायद की जानी है। अगर केस बढ़ते हैं तो ऐसे में बजट की व्यवस्था भी नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम या राज्य बजट से की जाएगी।
प्रभारी संक्रामक रोग और डिप्टी सीएमओ डॉ. टीकम सिंह ने बताया, 100 फीसदी जांच के लिए जरूरी किट्स भी उपलब्ध करा दी गई हैं। मंत्रा एप पर इस रिपोर्ट को अपलोड भी करना है। जांच में पॉजिटिव मिलने पर ऐसी महिलाओं का प्रसव भी अब जिला अस्पताल स्तर पर कराए जाने की व्यवस्था रहेगी। ताकि नवजात को 24 घंटे के अंदर एचबीआईजी वैक्सीन दी जा सके। यह भी कोशिश की जा रही है कि कुछ प्रमुख सीएचसी पर भी एचबीआईजी वैक्सीन की उपलब्धता बनी रहे। इससे प्रसव के बाद वैक्सीन देना संभव हो सकेगा।
स्वास्थ्य विभाग नशे या इलाज के लिए एक ही सुई का उपयोग होने की वजह से एक ही जगह पर अधिक केस मिलने की जगहों को हाई रिस्क ग्रुप के रूप में चिन्हित करेगा। इन जगहों पर शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। चिह्नित मरीजों में संक्रमण के स्तर को जानने के लिए नियमित रूप से वायरल लोड टेस्ट भी कराए जाएंगे। वही हेपेटाइटिस जांच किए जाने पर भी सवाल उठने लगे हैं। सीएचसी प्रभारियों की तरफ से सीएमओ कार्यालय को बताया गया है कि इस जांच के लिए उनके पास री-एजेंट ही उपलब्ध नहीं है। ऐसे में जांच नहीं कराई जा सकती है। कुछ जगहों पर लैब तकनीशियन का प्रशिक्षण भी अभी नहीं हुआ है। सीएमओ का कहना है कि इन दिक्कतों को दूर कराया जा रहा है।