Noida News : पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा घायल

Noida News : थाना सेक्टर 126 पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। यह बदमाश लूटपाट की वारदातें करता है।
Police Station Sector 126 Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर 126 पुलिस शुक्रवार की देर रात को पुस्ता रोड सेक्टर 126 के पास बैरियर लगाकर चैकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक बदमाश आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो वह रुकने की बजाए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने लगा।
उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली रवि रंजन कुमार उर्फ बहादुर बादशाह पुत्र गजाधर निवासी जनपद नवादा बिहार के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसकी उम्र 37 वर्ष है। डीसीपी ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस एक देशी तमंचा, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर एनसीआर में लूटपाट करता है। इसके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं।