Noida News : दबंग महिला ने भाई के साथ मिलकर पति से की मारपीट
Noida News : थाना बीटा-दो में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मारपीट करने सहित अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उसका उत्पीड़न कर रही है, तथा अपने मायके से भाई व अन्य लोगों को बुलाकर उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिला रही है।
थाना बीटा-टू के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि प्रदीप नामक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई ही कि उसकी शादी 21 नवंबर 2019 को नेहा पुत्री बलराज के साथ हुई। पीड़ित का आरोप है कि नेहा तथा उसके परिवार वाले शादी के समय से ही उसके ऊपर छींटाकशी करते थे, तथा उस पर दबाव बनाने के लिए दहेज के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे।