Noida News : जनपद के विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर 92 में रहने वाली खुशनुमा 26 वर्ष नामक युवती ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Noida News :
उन्होंने बताया की उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि सेक्टर 8 में रहने वाले रियाजुद्दीन उम्र 40 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।