Noida News : ट्रक में भारी मात्रा में मिली गौवंश, तीन की मौत, दो गंभीर

Noida News : थाना बीटा-दो क्षेत्र से एक ट्रक में भरकर ले जाए जा रही गौवंश को गौ-रक्षकों ने पकड़ लिया। गौवंश को पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस ने गायों को गौशाला में रखा है, तथा उनका डाक्टरी परीक्षण करवाया जा रहा है।
लोगों का आरोप है कि गौ- वंश को वध के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने जब ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच की तो 3 गौवंश मरी मिली, वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि आज सुबह को कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी की एक ट्रक में भरकर गौवंश ले जाया जा रहा है। लोगों ने आशंका व्यक्त की थी कि गौवध के लिए गायें ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने जिस ट्रक में गाय भर कर ले जाई जा रही तो उसे पकड़ लिया। ट्रक चालक मौके से भाग गया है।
उन्होंने बताया कि ट्रक में भरी गायों की जांच की गई तो 3 गौवंश मरी तथा दो की हालत गंभीर रही। उन्हें सकुशल ट्रक से उतारकर गौशाला में ले जाया गया है। जहां पर गौवंश का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रक के नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।