Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में निर्माणाधीन एक मकान के पास बनाए गए पानी के टैंक में गिरकर 7 वर्ष की बच्ची की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्ची के पिता की शिकायत पर आज सुबह मकान मालिक के खिलाफ लापरवाही से मौत कारित करने की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है ।
Noida News :
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मूल रूप से जनपद अलीगढ़ के रहने वाले राजू चोटपुर कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। वह रंगाई पुताई का ठेका लेते हैं। राजू के घर के पास दो निर्माणाधीन भवन में काम चल रहा है। एक मकान के पास मकान निर्माण के लिए इकट्ठा करने के लिए पानी का टैंक बना हुआ है। उसमें पानी भरा हुआ है। उन्होंने बताया कि सोमवार की देर रात को राजू की बेटी मिष्ठी (7 वर्ष) सेफ्टी टैंक के पास खेल रही थी। पानी के टांके ऊपर बांस की बल्लियां रखी थी। वह बांस की बल्लियों के सहारे टैंक को पार कर रही थी, तभी वह अनियंत्रित हो गई तथा बांस की बल्लियां फिसल गई, और वह टैंक मे नीचे गिर गई। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने उसे पानी के टैंक से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बच्ची के पिता राजू की शिकायत पर मकान मालिक राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है।