Greater Noida News : पत्नी से अवैध संबंध के शक में चचेरे भाई की हत्या करने वाला गिरफ्तार

Sep 8, 2025 - 19:04
Greater Noida News : पत्नी से अवैध संबंध के शक में चचेरे भाई की हत्या करने वाला गिरफ्तार
पत्नी से अवैध संबंध के शक में चचेरे भाई की हत्या करने वाला गिरफ्तार

Noida News : पत्नी से अवैध संबंध के शक में चचेरे भाई की हत्या करने वाले आरोपी को थाना बिसरख पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से मृतक का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, फोटो वह मोटरसाइकिल की चाबी आदि बरामद किया है।

Police Station Bisrakh Greater Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने एक सूचना के आधार पर हत्या के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त इकरार सैफी उर्फ मोटा पुत्र फकीरा सैफी को आज पैरामाउंट चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से मृतक नसीम का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, फोटो व मोटरसाइकिल की चाबी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि अभियुक्त इकरार सैफी मृतक नसीम दोनों चचेरे भाई थे।

डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी इकरार सैफी और नसीम दोनों मूल रूप से जनपद अमरोहा के रहने वाले थे, तथा दोनों आपस में चचेरे भाई हैं। आरोपी की उम्र 25 वर्ष है। आरोपी को शक था कि मृतक नसीम (24 वर्ष) की उसकी पत्नी से अवैध संबंध है। जब उसने अपनी पत्नी से बात की तो उसने बताया कि आरोपी उसे अलग-अलग नंबरों से वीडियो कॉल करके परेशान करता है। उन्होंने बताया कि दोनों लोग शादीशुदा है, और ये लोग ग्राम एमनाबाद में करीब 4 वर्ष से किराए के मकान में अलग-अलग कमरे में रहते थे। दोनों कारपेंटर का काम करते थे। अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि मृतक नसीम द्वारा उसकी पत्नी के मोबाइल फोन पर अलग-अलग नंबर से वीडियो कॉल किया जाता था। जब वह गांव जाता था तो मृतक उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने नसीम को काफी समझाया लेकिन वह नहीं माना। आरोपी के अनुसार 2 सितंबर को वह एमनाबाद गांव के नाले के पास क्रिकेट के मैदान में था ,तभी उसकी पत्नी का फोन आया कि मृतक नसीम द्वारा उसे अलग-अलग नंबरों से वीडियो कॉल करके परेशान किया जा रहा है। इस बात से आरोपी को गुस्सा आया और उसने नसीम को फोन करके कहीं जाने के बहाने अपने पास बुलाया। मृतक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आरोपी के पास पहुंचा।

डीसीपी ने बताया कि ये लोग जलपुरा गांव के बिजली घर के पास पहुंचे। वहां पर बाइक खड़ी करके अभियुक्त ने नसीम से कहा कि तुम मेरी पत्नी को क्यों फोन कर रहे हो और क्यों परेशान करते हो। उसने मृतक का फोन मांगा तो मृतक ने फोन नहीं दिया। इसी बीच धक्का मुक्की हुई और आरोपी ने मृतक का गला पकड़ कर जमीन पर पटक दिया तथा गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद उसकी जेब से पर्स जिसमें मृतक का आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड व फोटो थे को निकाल कर शव को नाले में फेंक दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई सलीम की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया तथा 5 सितंबर को शव बरामद किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।