Noida News : चार धाम यात्रा का पैकेज बुक कराने के नाम पर ट्रैवल एजेंट को बुलाकर उससे नगदी और कीमती सामान चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

Noida News : चार धाम की यात्रा का टिकट बुक कराने के बहाने ट्रैवल एजेंट और उसके साथी को सेक्टर 142 में बुलाकर उसका बैग, नगदी, विदेशी मुद्रा आदि चोरी वाले तीन बदमाशों को थाना सेक्टर 142 पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
Police Station Sector 142 Noida News : पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 142 में प्रवीण वर्मा ने 1 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका सेक्टर 62 में टूर और ट्रेवल्स का व्यापार है। पीड़ित के अनुसार उनके पास चार धाम की यात्रा के लिए पैकेज बुक करने के लिए 25 अगस्त 2025 को एक व्यक्ति का फोन आया। पीड़ित के अनुसार वह अपने एक सहकर्मी के साथ 25 अगस्त दोपहर 2:30 बजे के करीब आरोपी से मिलने के लिए सेक्टर 142 मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचे। आरोपी एक थार जीप में सवार होकर आए। उन्होंने बातचीत करने के लिए पीड़ित और उसके साथी को अपनी जीप में बैठा लिया।
पीड़ित के अनुसार वे लोग अपनी जीप में उसे घूमाते रहे तथा थोड़ी देर चलने के बाद इन लोगों ने उसके पास रखे हुए 20 हजार रुपए, अमेरिकी डॉलर, लैपटॉप बैग, आदि चोरी कर लिया तथा उसे नीचे उतार कर चले गए। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर 142 पुलिस ने सोमवार की शाम को उक्त घटना को अंजाम देने वाले कार्तिक भाटिया पुत्र विजय भाटिया निवासी सेक्टर 121 उम्र 24 वर्ष, विजय प्रजापति पुत्र राम बच्चन प्रजापति निवासी थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 25 वर्ष तथा विशाल प्रजापति पुत्र राम शब्द प्रजापति निवासी बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने पीड़ित से चोरी किए हुए 50 अमेरिकी डॉलर, एक तमंचा, कारतूस तथा दो अवैध चाकू बरामद किया है।