Greater Noida News : शिलांग से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गांजा सप्लाई करने वाले दो गिरफ्तार
Greater Noida News : ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने मेघालय की राजधानी शिलांग से एनसीआर में गांजा सप्लाई करने के मामले में वांछित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शिलांग निवासी विशाल कुमार (23) व विशाल सैन (23) के रूप में हुई है।
Police Station Ecotech-3 Greater Noida News : 15 जुलाई को पुलिस ने गांजा सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 41,330 ग्राम (करीब 20 लाख रुपये कीमत) का गांजा बरामद किया था। आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के सारांश श्रीवास्तव (26), अमन पाल (21), सेक्टर-113 सर्फाबाद नोएडा के शिवम यादव (21), मधुबनी बिहार के आशीष कुमार झा (19), हाथरस के कृष्णा राणा (19) और सिवान बिहार के संजीत गुप्ता (23) के रूप में हुई थी। आरोपी शिलांग से कोरियर के जरिये दिल्ली-नोएडा में गांजा मंगवाते थे। फिर इसे एनसीआर में फुटकर ग्राहकों को बेचते थे। गिरोह पिछले करीब एक साल में लाखों रुपये के गांजे की सप्लाई कर चुका है। गिरोह का सरगना सारांश और शिवम यादव है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश कर रही थी।
कोतवाली निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों को शिलांग से पूछताछ के लिए नोएडा लेकर आई। पूछताछ के दौरान जब उनके सामने साक्ष्य रखे गए तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उन्हें थाना ईकोटेक- 3 से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के दौरान बरामद गांजा को शिलांग, मेघालय से विशाल कुमार व विशाल सैन द्वारा ऑनलाइन व डाक पार्सल के माध्यम से भेजना बताया गया था। इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। आरोपियों ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपी शिवम यूपीआई के माध्यम से गांजा मंगाने के लिए उन्हें रुपये भेजता था। दोनों शिलांग से गांजा पैक करके डाक पार्सल व कोरियर कर देते थे।

