Greater Noida News : थाना बिसरख क्षेत्र में एक पत्रकार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रोडरेज में कार सवार बदमाशों ने उसकी कार में कई बार टक्कर मारी तथा उनके साथ गाली गलौज कर फोन छिनने का प्रयास किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि राहुल कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह पेशे से एक पत्रकार हैं। वह दिल्ली में चल रहे चुनाव को कवर करके 9 जनवरी की रात्रि 9:30 बजे अपने घर क्रॉसिंग रिपब्लिक लौट रहे थे। पीड़ित के अनुसार इसी बीच शाहबेरी के पास उनकी कार में एक कार में सवार होकर आ रहे चार-पांच लोगों ने टक्कर मार दिया। ये लोग शराब के नशे में धुत्त थे। जब पीड़ित ने विरोध किया तो इन लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। जब पीड़ित इनकी वीडियो बनाने लगा तो इन्होंने फोन छिनने का प्रयास किया। पीड़ित ने कहा कि मैं पुलिस में शिकायत करूंगा तो आरोपियों ने धमकी दी की जो तुमसे हो कर लेना। पीड़ित के अनुसार वह घटनास्थल से बचकर निकले। आरोपियों ने उनका पीछा किया तथा दो-तीन बार उनकी गाड़ी में टक्कर मारी तथा ओवरटेक करके उनकी कार के आगे अपनी कर लगा दी। वे लोग उसे मारने की कोशिश करने लगे। अपनी कार से लाठी डंडे निकालने की बात कहने लगे। पीड़ित के अनुसार इन्होंने एक बाइक सवार को भी टक्कर मारा। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत बीती रात को थाना बिसरख पुलिस से की है। थाना प्रभारी ने बताया कि कार नंबर के आधार पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पीड़ित पत्रकार का कहना है कि इस घटना के बाद वह काफी सहमे हुए हैं। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।