Noida News : थाना सेक्टर 58 में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि लखनऊ के एक कॉलेज में पढ़ते समय उसकी एक युवक से दोस्ती हुई। दोनों की दोस्ती प्रगाढ़ हुई तथा युवक ने उसकी अतरंग समय की अश्लील वीडियो बना ली। अब वह उसे वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे की मांग कर रहा है। युवती के अनुसार वह कुछ पैसे भी ले चुका है। जब वह उसका फोन नहीं उठाती और पैसे नहीं देती तो वह उसे धमकी दे रहा है, तथा उसके परिजनों और रिश्तेदारों को फोन करके वीडियो वायरल करने के लिए कहता है।
Noida News :
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बीती रात को एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक लखनऊ के एक कॉलेज में वर्ष 2019-21 तक पढी। पीड़िता के अनुसार कॉलेज में ही उसकी दोस्ती शाबाद अली पुत्र विरासत अली से हुई। युवती के अनुसार उसने युवती की अतरंग समय की अश्लील वीडियो बना ली, तथा उसे वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने वर्ष 2023 में उसके क्रेडिट कार्ड से 30 हजार रुपए निकाल लिया। बाद में जब उसने उसका फोन उठाना बंद किया तो धमकी देने लगा तथा धमकी भरा मैसेज भेजना लगा। जब पीड़िता ने उसे अनदेखा किया तो उसने उसके परिवार के लोगों तथा रिश्तेदारों को फोन करके वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार वह उसे गाली देता है, और जब वह फोन नहीं उठाती है तो व्हाट्सएप पर गाली देता है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।