Noida News : विभिन्न जगहों से 9 वाहन चोरी
Noida News : नोएडा के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने 9 वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि लक्ष्मी पत्नी आशीष निवासी चोटपुर कॉलोनी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका पति ई- रिक्शा चलाता है। पीड़िता के अनुसार उसका पति शराब के नशे में धुत होकर ई- रिक्शा लेकर घर लौटा। वह सड़क किनारे अपना ई रिक्शा खड़ा करके सो गया। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उसका ई-रिक्शा वहां से चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अमन शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 62 स्थित आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी करते हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपनी बाइक पर सवार होकर सेक्टर 62 स्थित ऑफिस पहुंचे। उनके अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल अपने ऑफिस के बाहर खड़ी कर दी। पीड़ित का आरोप है कि वहां से अज्ञात बदमाशो ने उनकी बाइक चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बीटा- 2 में एक छात्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से उसकी बुलेट मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
थाना बीटा- दो के प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि बीती रात को वैभव ठाकुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी बुलेट मोटरसाइकिल मेट्रो स्टेशन के पास से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी ई- स्कूटी से अज्ञात चोरों ने बैटरी चोरी कर ली। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को ताजुद्दीन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डिलीवरी बॉय का काम करते हैं। पीड़ित के वह अनुसार गौर सिटी प्लाजा में डिलीवरी देने गए थे। अपनी स्कूटी उन्होंने प्लाजा के बाहर खड़ी कर दी थी। जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनकी स्कूटी से बैटरी चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में सुबोध ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने गौर सिटी प्लाजा के पास से उनकी स्कूटी से बैटरी चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि हरीश कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गांव घोड़ी बछेड़ा के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल डिपो मेट्रो स्टेशन के पास पार्किंग में खड़ी की, तथा अपनी बहन को ट्यूशन से लेने चले गए। जब वह वापस आए तो उन्होंने देखा कि अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि ललन चौधरी पुत्र रामबालक चौधरी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह बरौला गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सेक्टर 48 के पिलर नंबर 23 के सामने दुर्गा मार्बल की दुकान पर खड़ी की थी। वहां से अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में जितेंद्र कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 50 स्थित जेजे कॉलोनी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह सब्जी खरीदने के लिए बुद्ध बाजार में गए थे। जब वह वापस आए तो उन्हें देखा कि अज्ञात बदमाशों उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है