Noida News : विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो ने की आत्महत्या, एक की संदिग्ध अवस्था में मौत

Noida News : गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर रहने वाले दो लोगों ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह की मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 30 के बी-17 स्थित जागृति रेहबिलिटेंशन सेंटर मे अंकित कुमार पुत्र रविंद्र कुमार उम्र 32 वर्ष मूल निवासी जनपद बुलंदशहर नशे की लत छुड़ाने के लिए भर्ती करवाए गए थे। उन्होंने बुधवार को वहा पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लग रही है। उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाली श्रीमती मनीषा देवी पत्नी विजय उम्र 22 वर्ष ने बुधवार की रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि वह मूल रूप से जनपद कुशीनगर की रहने वाली थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका की कुछ पूर्व समय ही शादी हुई थी। इसलिए अपर पुलिस उपायुक्त की निगरानी में उसके शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करते हैं तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।
वहीं थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में रहने वाले हर्ष कुमार पुत्र पारस शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।