Noida News : नोएडा में पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर, 20 दोपहिया वाहन बरामद

Noida News : थाना सेक्टर-49 पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर 10 बाइक, 10 स्कूटी, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी दिल्ली, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में 100 से अधिक वाहन चोरी कर चुके हैं। आरोपियों के खिलाफ दर्जनभर मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सेक्टर-51 में एक दिसंबर की रात एक स्कूटी और दो बाइक चोरी के मामले सामने आए। चोरों ने एक घंटे के भीतर ही तीन वाहन चोरी किए। चोरों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गईं। सेक्टर में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। कुछ कैमरों में चोरों के चेहरे कैद हो गए। टीम ने आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। मंगलवार को सेक्टर-51 की तरफ जाने वाली सर्विस रोड से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों की पहचान सेक्टर-53 स्थित गांव गिझौड़ निवासी अकरम अली और जिला बुलंदशहर के कस्बा स्याना निवासी अनस के रूप में हुई है।