Noida News : शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर बिजनेसमैन दंपति से 1 करोड़ 36 लाख 35 हजार रुपए की ठगी

Oct 29, 2025 - 12:06
Noida News : शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर बिजनेसमैन दंपति से 1 करोड़ 36 लाख 35 हजार रुपए की ठगी
Symbolic Image

Noida News : शेयर मार्केट में निवेश करने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने एक बिजनेसमैन व उनकी पत्नी से एक करोड़ 36 लाख 35 हजार रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस उन खातों का पता लग रही है जिनमें ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है। 

Additional Commissioner of Police, Cyber Crime : अपर पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम श्रीमती शैव्या गोयल ने बताया कि सेक्टर 128 के जेपी विश टाउन सोसायटी में रहने वाले रामकृष्ण खंडेलवाल ने आज साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अक्टूबर माह में उनकी और उनकी पत्नी के साथ साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी की। पीड़ित के अनुसार साइबर अपराधियों ने उन्हें एक मैसेज भेजा तथा ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के लिए उनसे कहा। उन्हें बताया गया कि ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग करने पर उन्हें मोटा मुनाफा होगा। पीड़ित के अनुसार वह तथा उनकी पत्नी विनीता खंडेलवाल ने साइबर अपराधियों के द्वारा भेजे गए लिंक के माध्यम से ऐप डाउनलोड किया। उन्होंने 6 अक्टूबर से आरोपियों के कहने पर ट्रेडिंग शुरू कर दी, जबकि उसकी उनकी पत्नी ने 16 अक्टूबर से ट्रेडिंग शुरू की। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्होंने तथा उनकी पत्नी ने 6 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक आरोपियों द्वारा बताए गए विभिन्न खातों में एक करोड़ 36 लाख 35 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया। जिस एप के माध्यम से उन्हें जोड़ा गया था उसे एप पर उनकी रकम बढ़ी हुई दिखाई दे रही थी। पीड़ित के अनुसार जब उन्होंने तथा उनकी पत्नी ने अपने एप से 30- 30 लाख रुपए निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनको पैसे निकालने की अनुमति नहीं दी। उनके अनुसार आरोपियों ने कहा कि ऐप पर आपको बहुत अधिक मुनाफा हुआ इसलिए आपको पहले कमिशन के रूप मे 10 प्रतिशत जमा करना होगा। उसके बाद ही आपके पैसे निकाले जा सकते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने काफी अनुरोध किया लेकिन उन्होंने मना कर दिया। जब आरोपियों ने उन्हें अपनी रकम निकालने की अनुमति नहीं दी तब उन्हें शक हुआ तथा उन्होंने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Cyber Crime Police Station Noida News : मालूम हो कि कल थाना साइबर क्राइम में दया दास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साइबर अपराधियों ने उन्हें अपने जाल में फंसाया तथा उनसे एक करोड़ 30 लाख 10 हजार रुपए की ठगी कर ली।

 उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किन-किन खातों में पीड़ित की रकम गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस उन खातों को फ्रिज करेगी जिनमें साइबर अपराधियों ने रकम ट्रांसफर करवाई है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे साइबर अपराधियों द्वारा दिए गए प्रलोभन से बचे तथा अपनी रकम न गवाएं। अपर उपायुक्त ने बताया कि साइबर अपराधियों से बचाव तथा साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लगातार जागरूक कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने बताया कि लोगों को ऑनलाइन तथा सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़कर भी साइबर अपराधियों से बचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।