Noida News : इंटरलॉकिंग टाइल लगाने के लिए काट दिए हरे भरे पेड़
Noida News : नोएडा में विकास संबंधित कार्यों के लिए हरे भरे पेड़ों की कटाई की जाने पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है।
डीडी आरडब्ल्यूए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मानसून के मौसम में एक तरफ नोएडा प्राधिकरण पेड़ लगाने के लिए शहर वासियों को जागरूक कर रहा है, वहीं दूसरी ओर इंटरलॉकिंग टाइल लगाने के लिए हरे भरे पेड़ों की बलि दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सी-9 व सी-10 सेक्टर-57 के सामने इंटरलॉक की टाइल लगाने के लिए ठेकेदार ने कई हरे भरे पेड़ों को काट दिया है। जो नियमों के विरुद्ध है। इस मामले में संजीव कुमार ने नोएडा सीईओ के साथ उद्यान विभाग के अधिकारियों से शिकायत करते हुए हरे भरे पेड़ों को काटने वाले ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने प्राधिकरण के आला अफसरों से अनुरोध है कि इंटरलॉकिंग टाइल लगाने के लिए पेड़ों को न काटा जाए और जो लोग भी इस तरह का गलत कार्य कर रहे हैं उनके विरुद्ध तुरंत एक्शन लिया जाए।