Noida News : सावधान! डॉक्टर के रूप में भी ठगी कर सकते हैं साइबर अपराधी

Jan 17, 2025 - 15:43
Noida News : सावधान! डॉक्टर के रूप में भी ठगी कर सकते हैं साइबर अपराधी
Symbolic Image
Noida News : सावधान अगर कोई आपको फोन करके कहता है कि मैं डॉक्टर हूं और तुम्हारी परेशानी दूर कर सकता हूं तो आप साइबर अपराध के शिकार हो सकते हैं। नोएडा के सेक्टर 135 में रहने वाले एक व्यक्ति इसी तरह से साइबर अपराधियों का शिकार बन गया, तथा अपराधियों ने उससे एक लाख 80 हजार रुपया अपने खाते में डलवा लिया। साइबर अपराधी उससे और पैसों की मांग कर रहे हैं। पैसे नहीं देने पर अपराधी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
Noida News :
 पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि यशपाल सिंह निवासी सेक्टर 135 ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 19 दिसंबर को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वाली महिला ने उनसे कहा कि वह डॉक्टर है। अगर आपको कोई परेशानी हो तो बताओ। पीड़ित ने कहा कि उसे यूरिन में ब्लड आता है। उसने बोला कि मुझे दिखाओ। पीड़ित ने वीडियो कॉल करके उसे अपने शरीर का प्राइवेट पार्ट दिखा दिया। उसने  पीड़ित की वीडियो और फोटो सुरक्षित कर लिया। पीड़ित के अनुसार 1 जनवरी 2025 को फोन करके साइबर अपराधियों ने कहा कि तुम्हारी वीडियो और फोटो हमारे पास है। तुम हमारे खाते में पैसे डालो नहीं तो वायरल कर देंगे। पीड़ित डर गया तथा उसने सात बार में साइबर अपराधियों खाते में कुल 1 लाख 80 हजार रुपए डाल दिया। पीड़ित के अनुसार साइबर अपराधी उससे और पैसे की मांग कर रहे हैं। जब उसने पैसे देने से इनकार किया तो वे अलग-अलग नंबरों से फोन करके उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।