Noida News : साइबर अपराधियों ने 3 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके इंजीनियर से 9.95 लाख रुपये ठगे

Jun 10, 2024 - 08:35
Noida News : साइबर अपराधियों ने 3 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके  इंजीनियर से 9.95 लाख रुपये ठगे
Google image

Noida News : ईरान भेजे जा रहे पार्सल में ड्रग्स समेत अन्य प्रतिबंधित सामान होने का डर दिखाकर साइबर ठगों ने एक इंजीनियर के साथ नौ लाख 95 हजार रुपये की ठगी कर ली। कुल दस बार में खाते से रकम ट्रांसफर की गई। ठगी का अंदेशा होने पर पीड़ित इंजीनियर ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने में की है। जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है,पुलिस उन खातों की जांच कर रही है। 

Noida News : 

साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश नैथानी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक नामी कंपनी में इंजीनियर हैं। बीते शुक्रवार को सुबह 11 बजकर 52 मिनट पर उनके पास अनजान नंबर से कॉल आई। कॉलर ने खुद को फेडेक्स कुरियर कंपनी का कर्मचारी बताते हुए शिकायतकर्ता से कहा कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल ईरान भेजे जाने वाले एक पार्सल में हुआ है। पार्सल में ड्रग्स समेत अन्य प्रकार का प्रतिबंधित सामान है। कॉलर ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की शिकायत पर उसके शिपमेंट को रोक दिया गया है। इसके बाद कॉल को एनसीबी और मुंबई साइबर सेल के कथित अधिकारियों के पास ट्रांसफर किया गया। जालसाजों ने पुलिसकर्मी बनकर पीड़ित को करीब तीन घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा और इस दौरान किसी से बात नहीं करने दी। पीड़ित से ठगों ने बैंक और क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारी हासिल कर एक निजी बैंक से दस लाख रुपये का इंस्टेंट लोन करा लिया। लोन की रकम से ही पैसे ट्रांसफर किए गए। नौ बार में एक-एक लाख रुपये जबकि एक बार में 95 हजार रुपये ट्रांसफर हुए। इस दौरान ठगों ने अपनी आइडी भी भेजी ताकि शिकायतकर्ता का विश्वास हो जाए कि वह एनसीबी और मुंबई साइबर सेल के अधिकारी है। जब शिकायतकर्ता ने अपनी ईमेल आइडी चेक की तो उसे पता चला कि उसके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर दस लाख रुपये का लोन कराया गया है। पैसे वापस मांगने पर ठगों ने पीड़ित से संपर्क तोड़ दिया। बाद में जानकारी हुई कि ठगों ने जो आईडी भेजी थी वह फर्जी थी। फिर मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने में की गई। नाइजीरियन गिरोह द्वारा ठगी की वारदात करने की आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस ने उन खातों की जांच करनी शुरू कर दी है जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है।