Noida News : ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर युवक से 14 लाख 37 हजार की ठगी
Noida News : साइबर अपराधियों ने घर बैठे ऑनलाइन नौकरी करके लाखों कमाने का झांसा देकर सेक्टर 79 के रहने वाले एक युवक के साथ 14 लाख 37 हजार रुपये की ठगी कर ली है। जालसाजों ने पीड़ित को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। इसको लेकर उन्होंने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।
Noida News :
साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश नैथानी ने बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत में सुमित कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके पास कुछ समय पहले व्हाट्सएप पर मैसेज आया, जिसमें ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी। उन्होंने जब उक्त व्हाट्सएप नंबर पर बात की तो उनको टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। इसके बाद उनको कुछ टास्क दिए गए, जिसको उन्होंने पूरा कर दिया। इस दौरान उनको कुछ फायदा हुआ। इसके बाद आरोपियों ने अगले टास्क में ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए कहा। सुमित ने बताया कि जालसाजों के झांसे में आकर उन्होंने कई नामी कंपनियों के शेयर में निवेश किया। शेयर बाजार को लेकर उनको जालसाज ऑनलाइन लेक्चर भी देते थे। वे कंपनी के बारे में और शेयर बाजार से जुड़ी सारी जानकारी देते थे। उन्होंने जिन कंपनियों में निवेश किया था, जालसाजों ने उनके दस्तावेज भी उपलब्ध कराए। पीड़ित ने बताया कि संबंधित कंपनियों को लेकर मीडिया में भी काफी अच्छी रिपोर्ट थी। इसकी वजह से वह लगातार जालसाजों के बताए अनुसार रुपये का निवेश करते गए। इस दौरान उन्होंने ने कुल 14 लाख 37 हजार रुपये का निवेश कर दिया। आरोपियों द्वारा दिए गए ऐप में लगातार उनके निवेश किए गए रुपये बढ़ते दिख रहे थे। वह जब अपने मुनाफे की रकम को वापस लेने लगे तो जालसाजों ने उनके ट्रेडिंग अकाउंट को बंद कर दिया। उन्होंने वापस से अकाउंट को खोलने के लिए कहा तो जालसाजों ने उनसे और रुपये निवेश करने के लिए कहा। जब उन्होंने जालसाजों से अपने निवेश किए रुपये वापस मांगे तो उनको टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।