Noida News : Noida News : अनियंत्रित कार डीएनडी पुल पर डिवाइडर से टकराई , युवती समेत चार घायल, 2 की मौत
Noida News : थाना फेस- वन क्षेत्र के डीएनडी पुल पर आज तड़के एक कार डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में कार सवार एक युवती समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर 2 युवको की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि आज तड़के थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक हुंडई कार जिसमें सिद्धार्थ पुत्र करन यादव निवासी डीडीए फ्लैट विकासपुरी उम्र 25 वर्ष ,रजत पुत्र जगदीश भरद्वाज निवासी जनकपुरी उम्र 30 वर्ष, चिराग सिंघल निवासी जनकपुरी उम्र 26 वर्ष तथा प्रांकाशिका पुत्री रमित निवासी जनकपुरी उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर 27 से स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान डॉक्टरो ने सिद्धार्थ पुत्र करन यादव और चिराग सिंघल को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घायलों में एक की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इनकी कार तेज गति से आ रही थी तथा अनियंत्रित होकर डीएनडी पुल के पर डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना के चलते काफी देर तक पुल पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटना के समय डीएनडी पुल से गुजर रहे सैकड़ो वाहन चालक मौके पर खड़े हो गए, जिसकी वजह से वहां पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को वहां से हटवाया तथा यातायात को सामान्य किया।