Noida News : नोएडा के गांवों में बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी को जनता ने दिया समर्थन, 26 अप्रैल को बसपा के पक्ष में मतदान करने की अपील, गांवों में भव्य स्वागत

Apr 18, 2024 - 20:58
Noida News : नोएडा के गांवों में बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी को जनता ने दिया समर्थन,  26 अप्रैल को बसपा के पक्ष में मतदान करने की अपील, गांवों में भव्य स्वागत

Noida News : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से सांसदीय का चुनाव लड़ रहे बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने गुरूवार को नोएडा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में समर्थकों के साथ जनसंपर्क कर 26 अप्रैल को बसपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान बसपा प्रत्याशी का नोएडा के गांव गढ़ी समस्तपुर, कोंडली, बदौली, जट्टा, मोहियापुर, गुलावली, मंगरोली, छपरौली, वाजिदपुर, नगली, रोहिल्लापुर, साहपुर, सुल्तानपुर, गांव चौड़ा तथा गढ़ी साहपुर सहित अन्य गांवों में मतदाताओं ने कई जगहों पर भव्य स्वागत करते हुए भारी मतों से विजयी बनाने का भरोसा दिया। स्वागत करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रही। बुधवार को बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने समर्थकों के खुर्जा विधानसभा के गांव चाचली, छपना, सिरियल, डासौली, नारा मोहम्मदपुर, इब्राहिमपुर, भूनना, जाटान, गोठनी, नेकपुर, सागरंगपुर, जवां, तिन्हेयी, माचड़, भादवा, कलाखुरी, भोगपुर, उदयपुर, समसपुर सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान मतदाताओं ने कई जगहों पर भव्य स्वागत किया। वहीं सर्व समाज के समर्थन के क्रम में जाट समाज भी पीछे नहीं रहा। उन्होंने स्वागत कर समर्थन भी दिया।
नोएडा विधानसभा क्षेत्र के गांव गढ़ी समस्तपुर, कोंडली, बदौली, जट्टा, मोहियापुर, गुलावली, मंगरोली, छपरौली में जनसंपर्क के दौरान आज बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि वर्तमान सांसद ने क्षेत्र में विकास ना करके क्षेत्रवासियों के साथ अन्याय किया है। गत चुनावी दौर में लोगों से झूठे आश्वासन कर सांसद ने लोगों के साथ ठगी की है जिसे क्षेत्रवासी अब पहचान चुके हैं। गांवों में आयोजित कार्यक्रम में बसपा प्रत्याशी ने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों ने राजेंद्र सिंह सोलंकी को फूलों की माला व पगड़ी पहनाकर उनका भव्य स्वागत करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि गौतम बुद्ध नगर से आपको भारी मतों से विजय बनाने का काम करेंगे। जनसंपर्क के दौरान नोएडा के गांवों में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में उमड़ी भीड़ ने इस बात का संकेत दिया कि आने वाला वक्त बहुजन समाजवादी पार्टी के लिए बेहतर होगा।