Noida News : थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के चौड़ा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को सोमवार को बिजली का करंट लग गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया,जहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Noida News :
थाना सेक्टर -24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि चौड़ा गांव में रहने वाले राहुल पुत्र चक्रपाल सिंह उम्र 35 वर्ष को उसके घर पर बिजली का करंट लग गया उन्होंने बताया कि इस घटना में वह गंभीर रूप से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।