Noida News : कार सवार युवकों ने सिक्योरिटी गार्ड से की मारपीट

Jun 10, 2024 - 08:41
Noida News : कार सवार युवकों ने सिक्योरिटी गार्ड से की मारपीट
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 51 में गेट नंबर एक पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड से गेट को खोलने को लेकर हुए विवाद में आठ जून की रात को अज्ञात युवकों ने अभद्रता कर मारपीट की। इस घटना का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। इस मामले मे सेक्टर 51 आरडब्ल्यूए के महासचिव ने सेक्टर 49 थाना पुलिस से शिकायत की है।

Noida News : 

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत में संजीव कुमार ने आरोप लगाया है कि बीते आठ जून की रात 11.30 बजे होशियारपुर गांव से सेंट्रो कार में सवार होकर आए कुछ युवकों ने सेक्टर 51 के गेट नंबर एक पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड के साथ हुई मामूली कहासुनी के बाद उसके साथ गाली - गलौज और मारपीट की। उन्होंने बताया कि गेट नंबर एक से 11 बजे रात से सुबह 6 बजे तक कमर्शियल वाहन के प्रवेश पर पाबंदी है। रात में जाने वाले कमर्शियल वाहन सेक्टर के अंदर सड़क के बगल खड़ी गाड़ियों को डैमेज कर देते हैं। जिसकी वजह से बिना एंट्री के रात में किसी भी कमर्शियल वाहन को सेक्टर के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाता है। आठ जून की रात को 11.25 बजे दो ट्रको को होशियारपुर गांव में रहने वाले युवक अंदर ले जाना चाहते थे। जिसको पूछताछ के बाद सेक्टर के अंदर प्रवेश दे दिया गया। इसके बाद भी कुछ युवक झगड़े के उद्देश्य से कार से वहां पर आ गए। इस दौरान आरोपी सिक्योरिटी गार्ड से बहस करने लगे। जिस पर सिक्योरिटी गार्ड उन लोगों से दूर जाने लगा तो आरोपी लाठी - डंडे से उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में सिक्योरिटी गार्ड को चोट आ गई है। गेट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की पूरी घटना कैद हो गई है। जिसमें कार सवार युवक सिक्योरिटी गार्ड से बहस करते और मारपीट करते हुए दिख रहें हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दी गई शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी युवकों की तलाश कर रही है।